by admin on | Jan 16, 2024 10:58 AM
अंबिकापुर- 15 जनवरी 2024 । 2 किलो गांजा के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
गांधीनगर पुलिस को सोमवार को मुखबिर से जानकारी मिली की बनारस रोड स्थित चठिरमा के पास एक व्यक्ति बाइक में गांजा रखकर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर संदेही को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके कजे से दो किलो गांजा पाया गया। जिसकी कीमत 40 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के कजे से गांजा, बाइक सहित 10 बजार रुपए नकदी जत किया है। पुलिस ने आरोपी सूरज साहू पिता काशी प्रसाद साहू उम्र 27 वर्ष निवासी शिवधारी कॉलोनी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, महिला आरक्षक भोली राजवाड़े, आरक्षक अनिल सिंह, सतीश कुमार, देवेंद्र पाठक, अरविन्द उपाध्याय, ऋषभ सिंह शामिल रहे।