by DEEPAK.K on | Jan 30, 2025 07:27 PM
अम्बिकापुर :- सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर अंबिकापुर सरगुजा छत्तीसगढ़ मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत आज दिनांक 30/जनवरी /2025 को " वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता " का आयोजन सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी (रा. से. यों )श्रीमती रानी रजक के नेतृत्व मे करायी जा रही है ।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे श्री खेमकरण अहिरवार असिस्टेंट प्रोफेसर फार्मेसी संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय एवं जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना सरगुजा उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात यहाँ उपस्थित सभी अतिथियों का जीवंत पौधा एवं श्रीफल देकर स्वागत किया गया तथा बी. एड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी।
तत्पश्चात कार्यक्रम का परिचय महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रानी रजक जी द्वारा दिया गया,उनके द्वारा बताया गया कि हमारे सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय मे तीन दिवसीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का आज शुभारंभ कराया जा रहा है,आज प्रथम दिवस मे विभिन्न क्रीडा प्रतियोगिता जैसे - 100मीटर, 200 मीटर दौड़, बिस्किट दौड़, कांच दौड़, बोरा दौड़, जोड़ीदार,आलू दौड़, बेंच दौड़, सुई धागा दौड़, रिले रेस, मेडक दौड़, कुर्सी डाल, बैलेंसिंग दौड़ करायी जायेंगी साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि खेल गतिविधियाँ विद्यार्थियों को नैतिकता, मूल्य, अनुशासन और आपसी विश्वास की भावना सिखाती हैं।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि जी का उद्बोधन कराया गया उनके द्वारा बताया गया कि खेल हमारे जीवन मे बहुत महत्वपूर्ण होता है, तथा खेल मानसिक, शारीरिक, और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यह हमें स्वस्थ रखने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने, सामरिकता का अभ्यास करने, और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है। यह हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है और हमें सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने, और जीतने की क्षमता प्रदान करता है। साथ ही मुख्य अतिथि जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर 100 मीटर दौड़ से वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
तत्पश्चात विभिन्न प्रकार की क्रीडा प्रतियोगिता करायी गयी।
तत्पश्चात कार्यक्रम के अंत मे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा जी द्वारा कार्यक्रम के बारे मे संक्षिप्त जानकारी दी गई साथ ही बताया गया कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा हैं. खेलों से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है,
खेलों से शरीर मज़बूत होता है,रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है,खेलों से हृदय रोग, स्ट्रोक, और मधुमेह जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है,, तनाव और चिंता कम होती है, आत्मविश्वास बढ़ता है, एकाग्रता बढ़ती है तथा खेलों से सामूहिक चेतना का विकास होता है। खेलों से नेतृत्व करने की कला विकसित होती है साथ ही धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी(रा. से. यों.)श्रीमती रानी रजक एवं सहायक प्राध्यापक श्रीमती प्रियालता जायसवाल, श्रीमती उर्मिला यादव, श्री मिथिलेश कुमार गुर्जर, श्रीमती राधिका चौहान, सुश्री सविता यादव, सुश्री सीमा बंजारे, सुश्री पूजा रानी, सुश्री ज्योत्स्ना राजभर, श्री नितेश कुमार यादव, श्री सुंदर राम एवं बी .एड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों की रही।