छत्तीसगढ़ Manedragh

के.बी. पटेल कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन

by NEWS EDITOR on | Jan 29, 2025 06:11 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


के.बी. पटेल कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन

चिरमिरी :- 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर, के.बी. पटेल कॉलेज में एक अद्वितीय और भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष दिन पर, महाविद्यालय ने देश के दो महान विभूतियों, श्री रतन टाटा और डॉ. मनमोहन सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके अतुलनीय योगदान को स्मरण किया।


कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने पूरे परिसर को देशभक्ति की भावना से भर दिया। इसके बाद, छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और सामूहिकता का प्रदर्शन करते हुए "TRIBUTE" शब्द की मानव श्रृंखला का निर्माण किया। इसके साथ ही, रतन टाटा और मनमोहन सिंह जी के सुंदर एवं विशाल चित्रों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया।

महाविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने इन महान विभूतियों के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डाला। श्री रतन टाटा को उनकी औद्योगिक क्षेत्र में असाधारण योगदान और समाजसेवा के प्रति समर्पण के लिए याद किया गया। वहीं, डॉ. मनमोहन सिंह के भारत की आर्थिक नीति में किए गए अभूतपूर्व योगदान और सरल नेतृत्व की सराहना की गई।

महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि, "गणतंत्र दिवस न केवल हमारे संविधान की उपलब्धियों को मनाने का दिन है, बल्कि उन महान व्यक्तियों से प्रेरणा लेने का भी अवसर है जिन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है।"


इस आयोजन ने छात्रों में देशभक्ति, एकता और राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा दिया। महाविद्यालय का यह प्रयास न केवल अनुकरणीय था, बल्कि सभी के लिए प्रेरणादायक भी बना।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad


Leave a Comment