अम्बिकापुर- 15 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। आज कैट सरगुजा की आवश्यक बैठक आहूत की गई,बैठक में 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अम्बिकापुर में सभी दुकानों को झालर लगाने एवं दीप जलाकर दीपावली मनाने का निर्णय लिया गया है , बैठक में प्राण प्रतिष्ठा के दिन विभिन्न संगठनों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अम्बिकापुर के व्यापारियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के संदर्भ में भी चर्चा हुआ है , शहर में विभिन्न स्थानों पर प्राण प्रतिष्ठा को लाईव दिखाने का व्यवस्था किया जायेगा और दुकानों में तोरण द्वार तथा रंगोली से सजाया जायेगा , शहर के विभिन्न व्यापारी संगठनों से आग्रह किया गया है कि इस अवसर को भव्य दिवाली की तरह बनाये , उस दिन सुबह सभी चौक चौराहों में फ़ुल और दिये की उपलधता रहे इसके लिये फ़ुल और दिया विक्रेताओं से संपर्क किया जा रहा है ! आज के बैठक में कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष , प्रदेश मंत्री शुभम अग्रवाल, प्रदेश मंत्री पंकज गुप्ता , जिला अध्यक्ष रविंद्र तिवारी , राजू छाबड़ा , अभिषेक सिंह , अजय सोनी , प्रदीप गुप्ता , उपेन्द्र गुप्ता , मुकेश शर्मा उपस्थित रहे ।