by NewsDesk01 on | Feb 7, 2024 01:56 PM
अंबिकापुर.स्थित निजी स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 6वीं की छात्रा द्वारा आत्महत्या की घटना संज्ञान में आते ही प्रारम्भिक जांच पश्चात परिजनों की शिकायत पर कलेक्टर ने आवश्यक कार्यवाही की है।
कलेक्टर सरगुजा द्वारा विद्यालय प्रबन्धन एवं प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि सम्बन्धित शिक्षक एवं संस्था का उक्त व्यवहार भारतीय दण्ड संहिता एवं संविधान द्वारा बच्चों को प्रदत्त मौलिक अधिकारों से सर्वथा विपरीत है, जो दण्डनीय है। नोटिस में संस्था को प्राप्त अनापत्ति प्रमाणपत्र निरस्त करने का प्रस्ताव शासन को क्यों ना भेजा जाए, इसका कारण बताते हुए 03 दिवस के भीतर समक्ष उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं, संतोषजनक जवाब प्रस्तुत ना किए जाने पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।