by NewsDesk01 on | Jan 24, 2024 05:06 AM
26 जनवरी को दनदनाते हुए आ रहा दूल्हा राजा
गणतंत्र दिवस पर एक तरफ देशभर में तिरंगा लहराया जाएगा, वहीं दूल्हा राजा बारात लेकर निकलेंगे। जी हां। राज वर्मा कृत दूल्हा राजा इसी दिन बड़े पर्दे पर आ रही है। ट्रेलर से अंदाजा लग चुका है कि यह एक पारिवारिक फिल्म है। ऐसे में सेंसर ने भी यू सर्टिफिकेट जारी किया है। यानी हर एज का व्यक्ति इसे सिनेमाघर में देखने जा सकता है।
अब बात करें फिल्म की ड्यूरेशन की। सेंसर सर्टिफिकेट के हिसाब से 142.10 मिनट की फिल्म है। फिल्म की टाइमिंग को देखकर लगता है कि इस पर भी अच्छा मंथन किया गया होगा। ताकि कहीं कोई लूप प्वाइंट न आने पाए।
चेन्नई के मल्टीप्लेक्स में पहुंचा पोस्टर
बता दें कि चेन्नई के पीवीआर में भी फिल्म रिलीज हो रही है। वहां भी छत्तीसगढ़ के लोग रहते हैं। फिल्म का पोस्टर आज ही चेन्नई पहुंचा है।