छत्तीसगढ़ Raipur

रायपुर में आईटी विभाग की बड़ी कार्रवाई, कारोबारियों और रेलवे ठेकेदारों के ठिकानों पर छापे...!

by admin on | Jan 21, 2025 02:15 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


रायपुर में आईटी विभाग की बड़ी कार्रवाई, कारोबारियों और रेलवे ठेकेदारों के ठिकानों पर छापे...!

रायपुर - छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार सुबह से इनकम टैक्स विभाग का एक्शन जारी है। सबसे बड़ी कार्रवाई RSA इंफ्रा कंपनी के मालिक संजय अग्रवाल के यहां की गई है। उनके अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस पर टीम पहुंची है। उनके भाई रेलवे ठेकेदार हैं।आयकर विभाग (आईटी) ने शुक्रवार को राजधानी रायपुर में बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया। यह कार्रवाई निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदारों समेत कई प्रमुख कारोबारियों के ठिकानों पर की गई। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई टैक्स चोरी और वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों के आधार पर की गई। सबसे बड़ी कार्रवाई RSA इंफ्रा कंपनी के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस पर की गई। इसके अलावा, उनके भाई और रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल के आवास और कार्यालयों पर भी दबिश दी गई।


आईटी अधिकारियों ने सुबह-सुबह दस्तावेजों की जांच शुरू की और कई महत्वपूर्ण फाइलें, डिजिटल डाटा और अन्य सामग्री जब्त की है।

सूत्रों के अनुसार, अग्रवाल बंधुओं के खिलाफ लंबे समय से टैक्स चोरी की शिकायतें थीं। उनकी कंपनियों से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट्स और ठेकों की गहन जांच की जा रही है। इस कार्रवाई में रायपुर के अलावा अन्य जिलों में भी टीमों ने छापे मारे। आईटी विभाग ने अभी तक इस कार्रवाई से जुड़े आंकड़े या जब्ती की जानकारी साझा नहीं की है।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad


Leave a Comment