छत्तीसगढ़ Sarguja

क्षेत्र की खराब सड़को की सुधार के लिए कांग्रेस नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह की अगुवाई में सिंगिटाना मोड़ पर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम।

by admin on | Jan 21, 2025 01:58 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


क्षेत्र की खराब सड़को की सुधार के लिए कांग्रेस नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह की अगुवाई में सिंगिटाना मोड़ पर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम।

सरगुजा के ग्रामीणों द्वारा किया गया चक्काजाम...!

क्षेत्र की खराब सड़को की सुधार के लिए कांग्रेस नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह की अगुवाई में सिंगिटाना मोड़ पर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम।


सरगुजा - आज दिनांक 17 जनवरी को ग्राम पंचायत सलका , सिंगीटाना, अमलबीठी ,इरगवान के ग्रामीणों द्वारा जर्जर सड़क के विरोध में सांकेतिक चक्काजाम किया गया लेकिन मौके पर ही विभाग द्वारा आश्वासन देते हुए कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया ,ज्ञात हो कि पूर्व में भी सितंबर में ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम किया गया था लेकिन आश्वासन के बाद भी रिपेयरिंग का कार्य नहीं किया गया था ,इस दौरान शैलेंद्र प्रताप सिंह ,सूरज सिंह ,अंशु गुप्ता , तरण बाबरा ,प्रिंस विश्वकर्मा ,आशीष शील, ज्ञान तिवारी , जयफल,नंदू ,अजीत ,हरिश्चंद्र,ताराचंद ,लक्ष्मण ,सतीश,कृष्णा,बलराम,बृजेश , भानु , अंबिका ,सत्यनारायण ,श्याम पोरते ,शुभम् गुप्ता उपस्थित थे

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad


Leave a Comment