छत्तीसगढ़ Raipur

ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव का किया बहिष्कार, बोले- रोड नहीं तो, वोट नहीं, वादा किए हो तो उसको निभाओ..!

by admin on | Jan 21, 2025 01:56 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव का किया बहिष्कार, बोले- रोड नहीं तो, वोट नहीं, वादा किए हो तो उसको निभाओ..!

ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव का किया बहिष्कार, बोले- रोड नहीं तो, वोट नहीं, वादा किए हो तो उसको निभाओ..!

सड़क न बनने से ग्रामीणों में आक्रोश...पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक तापमान ठंड के मौसम में भी हुआ गर्म!

"आदित्य गुप्ता" 

धमतरी -: आगामी कुछ दिनों में पंचायत चुनाव होने वाला है ऐसे में सभी चुनावी माहौल में अस्त व्यस्त है, लेकिन धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक की बात करे तो यह का किस्सा ही कुछ अलग चल रहा है, जी हां हम हम बात कर रहे है धमतरी जिले से 80 किलो मीटर दूर नगरी ब्लॉक के ग्राम रावनसिंघी की, इस गांव के ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कोई विकास नहीं है और सड़क तक नहीं बन पा रही है, तो ऐसे में ग्रामीण अपने मताधिकार का उपयोग क्यों करें, रावनसिंघी के ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। मार्ग में बैनर भी लगा दिया है, जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है कि “रोड नहीं तो वोट नहीं, वादा किए तो उसको निभाओ”, ग्रामीणों की मांग है कि यह जो जर्जर सड़क है उसे बनवाया जाए। सड़क न बनने से ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं, इस रोड की हालत बेहद जर्जर है, जो राहगीरों की परेशानी का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है। हर गांव में पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक तापमान ठंड के मौसम में भी गर्म है, ऐसे में इस गांव में चुनाव का बहिष्कार होने से चुनाव को लेकर कोई सरगर्मी नहीं रहेगी। बहरहाल आगे यह देखना होगा ग्रामीण अपना यह निर्णय कब तक नहीं बदलते और ग्रामीणों की मांगों को आगे पूरा किया जाएगा या नहीं।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad


Leave a Comment