छत्तीसगढ़ Sarguja

सरगुजा सेवा समिति द्वारा पतंग काटो एवं फैंसी पतंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ..!

by admin on | Jan 16, 2025 03:31 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


सरगुजा सेवा समिति द्वारा पतंग काटो एवं फैंसी पतंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ..!

"आदित्य गुप्ता"

अंबिकापुर - पिछले कई वर्ष के भांति इस वर्ष भी सरगुजा सेवा समिति के के द्वारा पतंग काटो एवं फैंसी पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था स्थानीय गांधी स्टेडियम अंबिकापुर में इस कार्यक्रम में कुल 110 प्रतियोगी भाग लिए जिसमें फैंसी पतंग में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार वितरण किया गया इसके विजेता रहे प्रथम विजेता आकाश गुप्ता  द्वितीय विजेता पूर्वी अग्रवाल तृतीय विजेता अजय सोनी रहे जिन्हें स्मृति चिन्ह एवं नगद राशि प्रदान किया गया इसी क्रम में पतंग काटो प्रतियोगिता के विजेता रिजवान कुर्रेशी प्रथम रहे द्वितीय विजेता सौरभ रजक एवं तृतीय विजेता ओम पांडे रहे ।


विजेता प्रतिभागियों को समिति के अध्यक्ष श्रीमती रजनी रवि शंकर त्रिपाठी जी के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया इस कार्यक्रम में समिति के महासचिव संजय अग्रवाल  महेंद्र अग्रवाल, राजेश कश्यप, आकाश गुप्ता, राजीव विश्वकर्मा, मंजूषा भगत अरुणा सिंह मधु चौदाह श्वेता गुप्ता इंद्र भगत ,किशोर कुमार शर्मा, मधु शर्मा, राहुल त्रिपाठी, वीर सोनी, नीलम राजवाड़े, प्रियंका चौबे, आशा शुक्ला, कुसुम सिंह, सुषमा जायसवाल, अर्चना सिंह, पूनम सिंह, नेहा सोनवानी, रेनू भारती, वीणा गुप्ता,  महेंद्र विश्वकर्मा, शुभम अग्रवाल,अमन गुप्ता, आभाष राज,  उपेंद्र सिंह पैकरा, अमन अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, शुभम अग्रवाल।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad


Leave a Comment