by admin on | Jan 8, 2025 01:22 PM
पत्रकारों की एकता से बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में आया नया मोड़...!
पत्रकारों के प्रदर्शन के बाद एक्शन मोड़ में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार , मुख्यमंत्री के निर्देश पर IG ने गठित की SIT , IPS के अलावा 3 डीएसपी ,TI ,SI शामिल..!
बीजापुर -: पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या मामले में बड़ा अपडेट आया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आईजी ने SIT गठित की है। 11 सदस्यीय SIT में बीजापुर के एडिश्नल एसपी मयंक गुर्जर के अलावा दंतेवाड़ा डीएसपी रुचि वर्मा, बीजापुर डीएसपी शरद जायसवाल, डीएसपी बस्तर गीतिका साहू शामिल हैं।वहीं बीजापुर के थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा, विशेष शाखा प्रभारी विरेंद्र श्रीवास्तव, दंतेवाड़ा फरसपाल प्रभारी चंद्रशेखर श्रीवास, निरीक्षक पुलिस लाइन रिजवान अहमद, साईबर रेंज निरीक्षक गौरव तिवारी, एसआई थाना बीजापुर मुकेश पटेल और साइबरसेल के प्रभारी एसआई विवेकानंद पटेल को टीम में रखा गया है।