by admin on | Jan 2, 2025 09:33 AM
राष्ट्रीय कुंग फू चैंपियनशिप में सरगुजा की दो बहनें आंशिका और वांशिका प्रजापति ने जीता स्वर्ण पदक..!
कई खिलाड़ी हुए सम्मिलित आठवां राष्ट्रीय कुंफू प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह हुआ संपन्न ..!
सरगुजा - सरगुजा की आंशिका प्रजापति और उसकी बहन वांशिका प्रजापति ने छत्तीसगढ़ में आयोजित 8वीं राष्ट्रीय कुंग फू चैंपियनशिप में दोनो स्वर्ण पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया। बौद्धिष्ट कुंग फू एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित कुंग फू चैम्पियनशिप में खाराकोना लुंड्रा सरगुजा की आंशिका प्रजापति और वांशिका प्रजापति पुत्री नंदलाल प्रजापति ने छत्तीसगढ़ का नेतृत्व किया। आंशिका प्रजापति ने 42 किग्रा और वांशिका प्रजापति ने 32 किग्रा भार में गुजरात की खिलाड़ी को अपराजिता व छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीता। छत्तीसगढ़ राज्य जीपीएम जिले में राष्ट्रीय कुंफू का आज समापन समारोह हुआ और पुरस्कार वितरण किया गया आयोजन में विभिन्न राज्यों के
खिलाड़ी हुए सम्मिलित आठवा राष्ट्रीय कुंफू प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह
छत्तीसगढ़ राज्य के जीपीएम जिले में परम शांति धाम आश्रम गोरखपुर गौरेला- पेंड्रा-मरवाही में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि विशेश्वर पटेल गौसेवा अध्यक्ष तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रणव मर पच्ची विधायक मरवाही विशेश्वर पटेल गौ सेवा आयोग अध्यक्ष ने गौ माता की विधि विधान से पूजा कर रोली चंदन और लाल चुनरी उड़ाकर माता को गुड़ खिलाकर आशीर्वाद लिया उसके पश्चात मरवाही विधायक ने कहा कि अब क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि छोटी सी जगह में नेशनल लेवल के कार्यक्रम हो रहे हैं मैं आयोजन कर्ता को धन्यवाद देता हूं ऐसे ही कार्यक्रम होते रहना चाहिए पुरस्कार वितरण में नन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से समा बांध दिया उन्हें छोटे-छोटे नन्हे बच्चे और जब स्वर्ण पदक रजत पदक पाकर खुश दिख रहे थे साथ ही साथ उनके पालक भी इस आयोजन से बहुत खुश दिखे विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष हर्ष झाया ने कहा कि ऐसे आयोजन के लिए हम तन मन धन से तैयार हैं कि आज हम अपने नई पीढ़ी को आत्म रक्षक के गुण सिखा रहे हैं जो उनके जीवन में बहुत काम आएंगे लगभग 200 बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया फाउंडेशन के अध्यक्ष भरत बिश्नोई ने कहा कि हमें छत्तीसगढ़ बहुत अच्छा लगा और यहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं हम जल्द ही कोटा विधानसभा में भी कार्यक्रम करने की इच्छुक है।