छत्तीसगढ़ Korba

पुलिस की टीम ने खदान में मारा छापा...कोयला खदान से डीजल की चोरी का मामला...!

by admin on | Jan 1, 2025 04:04 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


पुलिस की टीम ने खदान में मारा छापा...कोयला खदान से डीजल की चोरी का मामला...!

मिलीभगत से चल रहा था डीजल चोरी का खेल...!

पुलिस की टीम ने खदान में मारा छापा...कोयला खदान से डीजल की चोरी का मामला...!

डीजल चोरों के संपर्क में रहने वालों पर हुई ताबड़तोड़ कार्यवाही...!

कोरबा -: कोरबा में एसईसीएल की गेवरा कोयला खदान से भारी मशीनों के लिए उपयोग किए जाने वाले डीजल की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले दो गिरोहों के कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से 2345 लीटर चोरी का डीजल बरामद किया है, जिसे 67 जेरीकेन में रखा गया था. वहीं डीजल चोरी मामले में 6 पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है, जिन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।

पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि गेवरा खदान में डीजल चोरी की घटनाएं हो रही हैं, जिससे प्रबंधन को भारी नुकसान हो रहा है. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने खदान में छापा मारा और पुरषोत्तम गैंग के साथ नवीन गैंग के सात सदस्यों को पकड़ा. पकड़े गए आरोपियों में से कुछ दीपका और कुछ जांजगीर जिले के बलौदा क्षेत्र के निवासी हैं. आरोपियों के पास से दो बोलेरो वाहन भी जब्त किए गए हैं, जिनका उपयोग चोरी किए गए डीजल को ले जाने में किया जाता था. इस मामले में अभी कुछ और आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश में पुलिस लगी हुई है।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad


Leave a Comment