छत्तीसगढ़ Balouda bajar

थाने से लोगों का उठता विश्वास आखिर क्यों...?

by admin on | Jan 1, 2025 04:01 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


थाने से लोगों का उठता विश्वास आखिर क्यों...?

थाने से लोगों का उठता विश्वास आखिर क्यों...?

चोरी के लगातार बढ़ते वारदात से लोग हुए परेशान...!

हथबंद :- बलौदाबाजार जिला अंतर्गत हथबंद थाना के खुलने से जो खुशी जाहिर आस पास के ग्रामीण को हुईं थी, की आम जनों को शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा मुहैया कराने में किसी भी प्रकार की देरी पुलिस प्रशाशन की नहीं होंगी, किन्तु जब से थाना खुली है, तब से आम जनों को राहत कम आहत ज्यादा झेलना पड़ रहा है, यह बाते इसलिए कहना पड़ रहा है कि थाना हथबंद के आस पास चोरी की मामला  दर्ज होते तो पर चोर पुलिस के पकड़ से अब तक बाहर हैं, लोगों के मन में एक उम्मीद, विश्वास, पुलिस थाना हथबंद के खुल जाने से जगी थी वो पुलिस की सुस्त रवैया एवं अपराधी लोगों पर ठोस कारवाही नहीं किए जाने की वजह से विश्वास उठ चुकी हैं,मिली जानकारी के अनुसार हथबंद थाना के बनने से पहले भी चोरी होता रहा किंतु थाना के रहते थाना के महज कुछ ही दूरी पर चोरी हो जाना पुलिस थाना पर सवाल उत्पन्न करती है कि क्या कर रहे है हथबंद पुलिस , शांति व्यवस्था पर सवाल पैदा होता हैं, हाल ही में कुछ माह पहले ग्राम सीतापार निवासी ( 1 ) बांधे परिवार के घर पर  लाखों  के गहने के साथ रूपये चोरी हुए, ( 2 )सीतापार निवासी  सन्नी यादव,के घर में सी.सी. टीवी कैमरा के फूटेज उपलब्ध होने  के बावजूद चोर पुलिस के पकड़ से बाहर रहा, यहां से भी लाखों के गहने सहित रूपये चोरी हो गए, वहीं ( 3 )लावर निवासी जममेलाल पाल के घर के अंदर से 15 नग बकरी कीमत एक लाख के आस पास चोरी हुआ, वहीं (4)थाना से 500मीटर दूरी में चौंक के पास पान ठेला  रिंगी निषाद के यहां दुकान के छत काट कर 3000 हजार रूपये और सामान चोरी हुए  जिनकी भनक पुलिस को अब तक नहीं ऐसे ही एक चोरी की घटना ग्राम धोधा, में नवीन कोशले ,के यहां रविवार  रात 10 बजे को 600000लाख रूपये के गहने के साथ 14 हजार नगदी ले उड़े, जिसकी जांच पड़ताल को हथबंद थाना पुलिस अब तक कर रही है किंतु अभी तक चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है,साथ में जिला  बलौदा बाजार से, फॉरेंसिक डॉग स्कार्ड, क्राइम ब्रांच, टीम भी  पहुंची थी, पर चोर का पता नहीं कर पा रहे हैं। आय दिन हथबंद बाजार में पर्स, मोबाइल, साइकिल चोरी की घटना होते रहते हैं। अब देखना यह होगा कि  हथबंद पुलिस चोरों को पकड़ कर लोगो के  मन में चोरी की डर  को खत्म करती है,या अपने विश्वास को ।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad


Leave a Comment