by admin on | Dec 26, 2024 05:29 PM
बीजापुर -: दिनांक 25/12/2024 को भोपालपटनम ब्लाक , ग्राम पंचायत रुद्ररम में 11 दिवसीय ब्लाक स्तरिय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भोपालपटनम टी आई श्रीमान जीवन जांगड़े उपस्थित रहे। भोपालपटनम टी आई श्री जीवन जांगडे के द्वारा रिबन कट कर क्रिकेट टुर्नमेट प्रारंभ किया गया। जिसमे ग्राम के पूर्व क्रिकेट प्रेमी श्री गोमास चिंतामणि श्री सुनारकर अर्जुन सामिल रहे। टॉस के बाद मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को खेल के साथ साथ उज्वल भविष्य की कामना की।