छत्तीसगढ़ Surajpur

चांदनी बिहार पुर में खीरो नला से 200 मीटर दूरी पर बोलेरो से दर्दनाक घटना

by admin on | Dec 26, 2024 04:50 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


चांदनी बिहार पुर में खीरो नला से 200 मीटर दूरी पर बोलेरो से दर्दनाक घटना

सूरजपुर -: सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर खिरो नला से 200 मीटर की दूरी पर ग्राम कुबेरपुर में एक वाहन बोलोरो एमपी 66 ZD 7190 वाहन चालक मौके पर से ही फरार हो गया। एक महिला कुचलकर मौके पर मौत होगी मौत जिसका मृतक का नाम सीता कुंवर पति का नाम रामांसकर मृतक का उम्र 38 वर्ष और साथ पुरुष एक का पैर टूटा जिसका नाम केवल पिता का नाम बच्चन है साथी बैल को भीतर घाव चौट जिसे और लहू लोहान हो गया। और साथ बोलोरो गाड़ी जिसमें तीन लोग बैठे हुए थे मौके पर ही तीनों उतरकर हो गए फरार एक मकान को पूरे तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जो की गाड़ी नवाटोला चेक पोस्ट होते हुए आ रही है। गाड़ी में रखा सामान शराब नकली नोट गंजा मिला है। ग्रामीणों में आक्रोश है जिसमें साथ चांदनी बिहारपुर के पुलिस थाना प्रभारी रूपेश एक्का का आरक्षक तिग्गा रणवीर सिंह अब्दुल  पंचनामा बना करके मृतक को पीएम पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये एवं जांच में जुटी हुई है।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad


Leave a Comment