by admin on | Dec 24, 2024 07:21 PM
पुलिस कर्मियों की पीड़ा कौन समझे...!
इन पुलिसकर्मियों का दर्द भी समझो साहब..! केदमा चौकी में एक भी सरकारी वाहन नहीं।
"आदित्य गुप्ता"
उदयपुर-: सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वनांचल केदमा चौकी उदयपुर से 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। पुलिस चौकी केदमा के अंतर्गत वनांचल ग्राम मतरिंगा केदमा से 30 किलोमीटर की दूरी पर है वहीं चौकी का सर्विस एरिया दूर दूर तक फैला है। जहां पर आने जाने के लिए चौकी प्रभारी व कर्मचारी, अधिकारियों को दिन हो या रात कुछ भी जरूरत पड़ने पर मोटरसाइकिल से ही आना जाना पड़ता है। डॉक्टरी मुलाइजा भी केदमा अस्पताल में नहीं होता है उसके लिए भी सरकारी अस्पताल उदयपुर जाना पड़ता है जिसकी दूरी 25.30 किलोमीटर तय करना पड़ता है। ठंड व बरसात के दिनों में भी मोटरसाइकिल से ही छोटे से बड़े कार्यों के लिए उदयपुर अंबिकापुर जाने के लिए सभी पुलिस अधिकारी हो या कर्मचारी मोटरसाइकिल से ही दूरी तय करना पड़ता है।
केदमा चौकी के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चौकी के कार्य क्षेत्र में दौरा करने के लिए 112 वाहन के जगह पर मोटरसाइकिल दिया गया उससे काम भी नहीं चल पाता। जिससे पुलिस कर्मचारियों को दिन हो या रात सभी मास महीने में मशक्कत का सामना करना पड़ता है। आने जाने में कई पुलिस कर्मी बीमार तक हो जाते है। कभी कभी कई अपराध मामले में रात रात तक सर्दी गर्मी बरसात में उदयपुर से अंबिकापुर तक आना जाना मोटरसाइकिल से ही करना पड़ता है।