by admin on | Jan 18, 2024 09:53 AM
रायपुर- 17 जनवरी 2024 (ए)। मुख्यमंत्री साय धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश को लेकर मुख्यमंत्री साय ने साप्ताहिक अवकाश से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा इस तरह का कोई आदेश नहीं है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देश के बाद पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने छत्तीसगढ़ के पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को साप्ताहिक अवकाश देने के लिए आदेश जारी किया था। गौरतलब हैं कि 2020 से पहले पुलिसकर्मियों को सप्ताह में किसी एक दिन अवकाश की सुविधा मिलती थी लेकिन कोरोना संकट में आपातकालीन ड्यूटी की वजह से कर्मियों के अवकाश को रोक दिया गया था जो आज तक जारी है।
साथ ही आपको बताते चले कि वीआईपी ड्यूटी सहित काम की व्यवस्था के चलते पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश नहीं मिल पाता है। इस कारण पुलिसकर्मी अपना निजी काम नहीं कर पाते हैं। इतना ही नहीं परिवार को भी समय नहीं दे पाते हैं। ऐसे में पिछले दिनों गृहमंत्री और डीजीपी द्वारा जारी आदेश और सीएम साय के ब्यान के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस के साप्ताहिक अवकाश पर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। फिलहाल ये आदेश महज कागजों में सिमट कर रह गया है। ऐसे में देखना होगा कि आगामी दिनों में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा या