Surguja Ambikapur

अम्बिकापुर,@श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया

by admin on | Jan 18, 2024 09:13 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


अम्बिकापुर,@श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया

अम्बिकापुर- 17 जनवरी 2024 । धन धन श्री गुरु गोविंद सिंह जी का 357 वां प्रकाश पर्व आज दिनांक 17 01 2024 को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा अंबिकापुर में बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया सुबह से ही गुरुद्वारे में शद कीर्तन प्रारंभ हुआ सिख संगत के साथ नगर वासियों ने बड़े ही श्रद्धा के साथ गुरुद्वारा में माथा टेका 11:00 बजे से विशेष दीवान सजाया गया जिसमें रागी जत्था ज्ञानी दविंदर सिंह तथा साथियों के द्वारा शद कीर्तन कर उपस्थित संगत को निहाल किया । उपरांत समाज की कौर फोरम ग्रुप की 27 युवा महिलाओं के द्वारा तीन जत्थों में शबद कीर्तन किया गया उसके बाद डॉक्टर मनदीप कौर टुटेजा अमनदीप सिंह छाबड़ा प्रितपाल सिंह अरोड़ा जितेंद्र सिंह सोढ़ी साहिब कौर बाबरा नवनीत कौर छाबड़ा एकमजोत सिंह जनप्रीत कौर छाबड़ा हरलीन कौर बाबरा इन सभी ने अपने विचार गुरु इतिहास पर रखे इस अवसर पर नगर विधायक श्री राजेश अग्रवाल श्री ललन प्रताप सिंह अनिल सिंह मेजर अजय मिश्रा लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज कमलभान सिंह परमवीर सिंह बाबरा स्वामी तन्यानंद ने समस्त नगर वासियों को गुरु पर्व की बधाइयां दी ।श्री अजय मिश्रा ने गुरु इतिहास विस्तृत रूप से सुनाया और गुरु गोविंद सिंह जी को संसार का सबसे अद्भुत अलौकिक व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि वह राष्ट्र ही नही बल्कि पूरे विश्व के लिए गुरु गोविंद सिंह जी का जीवन प्रासंगिक और प्रेरणादायक है इस अवसर पर गुरु का अटूट लंगर वरताया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद व लंगर ग्रहण किया रात्रि 8:00 बजे से विशेष दीवान सजाया गया जिसमें बच्चों ने शद कीर्तन कर गुरुजी पर अपने विचार रखें गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार रघुवीर सिंह छाबड़ा ने समस्त नगर वासियों को बधाइयां दी हैं कार्यक्रम का संचालन सचिव नरेंद्र सिंह भामरा किया । ये जानकारी प्रवक्ता श्री जितेंद्र सिंह सोढ़ी और सरदार जगदीप सिंह छाबड़ा रिंकू ने दी है।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad


Leave a Comment