“NDRF की पहल – जनजागरूकता से जनसुरक्षा की ओर कदम!”

“NDRF की पहल – जनजागरूकता से जनसुरक्षा की ओर कदम!”

झुमका वोटिंग क्लब में NDRF एवं फायर ब्रिगेड की टीम ने किया आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल का सफल आयोजन

झुमका में दिखी तत्परता और टीमवर्क की मिसाल प्रशासनिक अधिकारियों व छात्रों ने लिया प्रशिक्षण

अपर कलेक्टर, SDM, तहसीलदार, खेल अधिकारी सहित अनेक विभागीय अधिकारी व विद्यार्थी रहे उपस्थित

आदित्य गुप्ता

बैकुंठपुर- आज झुमका वोटिंग क्लब परिसर में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) एवं फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आपदा प्रबंधन से संबंधित मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। इस अभ्यास में राहत एवं बचाव कार्यों की प्रक्रिया, प्राथमिक उपचार, जल सुरक्षा तथा समन्वय तंत्र का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी (SDM) श्री उमेश पटेल, तहसीलदार बैकुंठपुर, जिला खेल अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला नगरसेना प्रमुख, जिला यातायात प्रभारी श्री बी.आर. राजवाड़े, जिला सचिव श्री सुरेन्द्र राजवाड़े, जिला संगठन आयुक्त (गाइड) सुश्री आशा एक्का, विकासखंड सचिव श्री शिवप्रताप सिंह, गाइड कैप्टन सुश्री रागिनी चौबे, भारत स्काउट एवं गाइड के सदस्य, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

मॉक ड्रिल के दौरान आपदा की स्थिति में तत्काल राहत और बचाव कार्यों के समन्वय, घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान करने तथा जल सुरक्षा संबंधी आवश्यक कदमों का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भारत स्काउट एवं गाइड के सदस्यों ने पूर्ण गणवेश में अनुशासित और सक्रिय भागीदारी निभाते हुए उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपदा की स्थिति में प्रशासनिक तत्परता, जनसहभागिता, एवं विभागीय समन्वय को मजबूत करना था। अधिकारियों ने इस प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन आम नागरिकों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक और सक्षम बनाने में अत्यंत सहायक सिद्ध होंगे।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *