जिले में कलेक्टर के निर्देश पर गठित दल के जांच अधिकारियों ने की कार्यवाही
रिंकू रघुवंशी
संवाददाता
विदिशा – कलेक्टर अंशुल गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के गठित दल ने विदिशा जिले के 12 झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक एवं मेडिकल सील बंद करने की कार्यवाही की गयी है।
गठित टीम के द्वारा जिन झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक और मेडिकल सील बंद करने की कार्यवाही की गयी है,उनमें करैया खेड़ा रोड स्थित महाकाल क्लिनिक, पीतल मिल चैराहा स्थित श्री सेवा मेडिकल एवं क्लिनिक और प्राईवेट क्लीनिक निलेश जैन, विदिशा के वकील साहब की कॉलोनी स्थित सांई क्लिनिक,नटेरन स्थित गायत्री क्लिनिक,नया गोला नटेरन स्थित शर्मा क्लिनिक, हाजीपुर सिरोंज स्थित कुशवाहा क्लिनिक संचालक हरिओम कुशवाहा,ग्राम हांसुआ स्थित कृष्णा क्लिनिक संचालक आरएस तोमर और विश्वकर्मा क्लिनिक संचालक विनोद कुमार विश्वकर्मा, स्वरूप नगर त्योंदा रोड गंजबासौदा स्थित सांई दवाखाना, मलनिया रोड लटेरी स्थित अभिषेक नामदेव प्राइवेट क्लीनिक और कृष्णा पैथोलॉजी प्राइवेट पैथोलॉजी संचालक राजनीता अहिरवार शामिल हैं।
झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक एवं मेडिकल की जांच व सीलबंद कार्यवाही के लिये जांचकर्ता अधिकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पुनीत माहेश्वरी, बीएमओ नटेरन डॉक्टर नीतू सिंह राय, बीएमओ सिरोंज डॉक्टर विकास बघेल, बीएमओ विदिशा डॉक्टर हेमंत कुमार पंचोली,बीएमओ गंजबासौदा डॉक्टर प्रमेंद्र तिवारी और बीएमओ लटेरी डॉक्टर अभिषेक उपाध्याय के द्वारा उक्त कार्यवाही की गयी है।