रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 80 से अधिक स्पा सेंटरों पर एकसाथ छापेमारी
पुलिस के सार्थक प्रयास से मिली बड़ी सफलता...
*आदित्य गुप्ता*
रायपुर: राजधानी रायपुर में संचालित स्पा सेंटरों को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा के दिशा-निर्देश तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में रायपुर शहर के 80 से अधिक स्पा सेंटरों में एकसाथ औचक जांच अभियान चलाया गया।
इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने स्पा सेंटरों के संचालन से संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच की। साथ ही, स्पा सेंटरों में कार्यरत छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर के निवासी युवक-युवतियों के आधार कार्ड और निवास प्रमाणपत्रों की भी विस्तार से जांच की गई। सभी दस्तावेजों को जब्त कर सूक्ष्मता से अवलोकन और विश्लेषण की प्रक्रिया जारी है।
इस व्यापक अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री कीर्तन राठौर, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, अति. पुलिस अधीक्षक ICUW श्रीमती ममता देवांगन, सीएसपी आजाद चौक श्री अमन झा, सीएसपी सिविल लाइन श्री अजय कुमार, सीएसपी नवा रायपुर श्री करन कुमार उके, सीएसपी पुरानी बस्ती श्री राजेश देवांगन, डीएसपी ICUW श्रीमती रूचि वर्मा सहित रायपुर जिले के समस्त थाना प्रभारियों और लगभग 200 महिला-पुरुष बल ने भाग लिया।
पुलिस की यह कार्रवाई शहर में अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।