छत्तीसगढ़ Jaspur

जिला अस्पताल का डरावना कारनामा : मौत के मुँह में चला गया मरीज , जाँच रिपोर्ट ही गलत...!

by admin on | Dec 30, 2024 04:14 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


जिला अस्पताल का डरावना कारनामा : मौत के मुँह में चला गया मरीज , जाँच रिपोर्ट ही गलत...!

जिला अस्पताल का डरावना कारनामा : मौत के मुँह में चला गया मरीज , जाँच रिपोर्ट ही गलत...!

लैब जाँच में गड़बड़ी का खुलासा... पत्रकर के हाथ लगा जिला अस्पताल द्वारा लैब प्रभारी को जारी किया गया नोटिस...!

जशपुर - जिला अस्पताल में मरीज के लैब टेस्ट में भारी गड़बड़ी के बाद जिस मरीज को डॉक्टरों ने अम्बिकापुर रेफर किया था उस मरीज की मौत होने की खबर आ रही है । मृतक मरीज का नाम हरिदयाल उम्र 60 वर्ष निवासी टोंगरिटोला केरसई बताया जा रहा है । मृतक जिला अस्पताल जशपुर  ईलाज कराने गया था ।ईलाज से पहले उसकी किडनी और पीलिया की जाँच कराई गई थी लेकिन जाँच रिपोर्ट में भारी गड़बड़ी कर दी गयी  जिसके चलते मरीज ठीक होने के बजाय और सीरियस हो गया। आनन फानन में डॉक्टरों ने मरीज को अम्बिकापुर रेफर कर  दिया गया और अब खबर आ रही है कि बीते रविवार को उस मरीज की मौत हो गयी है । 


लैब जाँच में गड़बड़ी का खुलासा तब हुआ जब जिला अस्पताल द्वारा लैब प्रभारी को जारी किया गया नोटिस पत्रकार के हाथ लग गया ।  सिविल सर्जन द्वारा लैब प्रभारी को जारी किए गए नोटिस में  साफ साफ लिखा है कि मृतक हरिदयाल की गई लैब जांच की रिपोर्ट में भारी गड़बड़ी की गई है जिसके लिए लैब प्रभारी को सिविल सर्जन ने नोटिस जारी कर त्वरित जवाब मांगा था लेकिन 2 दिन पहले तक लैब प्रभारी के द्वारा कोई जवाब नोटिस का नहीं दिया गया था ।

 ग्राम पंचायत केरसई के उपसरपंच राहुल वर्मा ने भी हरदयाल के मौत की पुष्टि की है । इस पूरे मामले में जब पत्रकार साथी ने जिले के सीएमएचओ से बात की तो उन्होंने मरीज की मौत की घटना की जानकारी नहीं होने की बात कही लेकिन यह जरूर बताया कि जाँच रिपोर्ट में गड़बड़ी की जानकारी है लेकिन जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ही इस मामले में विस्तार से  बता सकते हैं ।  जिला अस्पताल के सिविल सर्जन से दूरभाष पर सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया । 


ये है वो नोटिस जो सिविल सर्जन के द्वारा "हमर लैब" के प्रभारी को दिया गया था, मरीज हरदयाल उम्र 60 वर्ष का गलत रिपोर्टिंग दिए जाने के तथा बार-बार गलत रिपोर्टिंग के संबंध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत किए जाने बाबत्।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad


Leave a Comment