by admin on | Dec 30, 2024 04:04 PM
अधिवक्ताओं द्वारा आयोजित “40 प्लस अधिवक्ता क्रिकेट प्रतियोगिता” का आयोजन हुआ संपन्न..!
"यदि हम खेल को अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बनाएँगे तो उम्र कोई बाधा नहीं होती है !”
"आदित्य गुप्ता"
सरगुजा- अंबिकापुर के अधिवक्ताओं द्वारा आयोजित “40 प्लस अधिवक्ता क्रिकेट प्रतियोगिता” का आयोजन गांधी स्टेडियम अम्बिकापुर में दिनांक 20 से 25 दिसंबर तक किया गया जिसमें अधिवक्ताओं के साथ-साथ न्यायाधीशगण, न्यायिक कर्मचारियों एवं राजस्व के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम ने हिस्सा लिया !
चैंपियन इलेवन कैप्टन संपूर्णांक गुप्ता, सुपर इलेवन के कप्तान शिवनारायण, सुपर स्टार इलेवन के कैप्टन आर. एन. प्रसाद, अधिवक्ता इलेवन कैप्टन राजेश सिन्हा, उदयराज इलेवन कैप्टन उदय राज तिवारी, प्रवीण गुप्ता इलेवन कैप्टन प्रवीण गुप्ता, राजस्व कर्मचारी इलेवन कप्तान केशव सिंह एवं न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारी इलेवन कैप्टन सुशील सिंह की टीम नें भरपूर ऊर्जा के साथ खेल का प्रदर्शन किया !इस आयोजन का उद्देश्य है कि “यदि हम खेल को अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बनाएँगे तो उम्र कोई बाधा नहीं होती है !” प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कैप्टन संपूर्णांक गुप्ता मोंटी की टीम चैंपियन क्लब “विजेता” रही एवं “उप विजेता” टीम का ख़िताब शिवनारायण गुप्ता की टीम सुपर इलेवन को प्राप्त हुआ है । मैच में - मैन ऑफ़ द सीरीज़ -कमल कश्यप, बेस्ट बैट्समैन -आनंद शर्मा, बेस्ट बॉलर/ मैन ऑफ़ द मैच -राष्ट्र रंजन मल्तियार , बेस्ट कीपर -सौरभ मुखर्जी, बेस्ट कैच- एस. धर्मेंद्र नायडू एवं बेस्ट फिल्डर का ख़िताब अधिवक्ता आर .एन. प्रसाद को प्राप्त हुआ ! मैच में एम्पायर की भूमिका शौभिक दास गुप्ता, रविशंकर भगत, आकाश गुप्ता एवं नरेश मंडल द्वारा की गई !
संचालन - जयेश वर्मा द्वारा किया गया! आयोजन के अध्यक्ष आर. एन. प्रसाद उपाध्यक्ष उदय राज तिवारी, सचिव राजन वर्मा, कोषाध्यक्ष हेमन्त कश्यप, अपीलीय समिति - विवेक सिंह (विक्की) , शकील अहमद एवं दुर्गा शरण सिंह चौहान , कार्यकारिणी सचिव - अशोक ठाकुर, कार्यकारिणी समिति—आनंद शर्मा, सौरभ मुखर्जी, राजीव सिन्हा, राष्ट्र रंजन मल्तियार, नीरज पांडे आफ़ताब अंसारी, उत्तम नायक, पंकज गुप्ता, मुनेश्वर राज, दिव्यांशु, सोम शेखर एवं परवेज़ हैं !
खिलाड़ियों को सीनियर अधिवक्ताओं सुशील चतुर्वेदी, संजय अम्बष्ट, एस. के. सिंह (झप्सी भैया), श्याम नारायण पाण्डेय, संतोष सिंह यादव, अरविंद सिंह, सुहैल सिद्दीकी, अनूप तिवारी आदि द्वारा प्रोत्साहित किया गया !